स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में आयोजित हुआ ‘स्वागत समारोह’

Aug 15, 2025 - 21:34
 0
स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में आयोजित हुआ ‘स्वागत समारोह’
स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में आयोजित हुआ ‘स्वागत समारोह’
स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में आयोजित हुआ ‘स्वागत समारोह’
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर, 15 अगस्त 2025/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शाम यहां राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं। राज्यपाल  रमेन डेका ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल  डेका को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रथम महिला  रानी डेका काकोटी उपस्थित थीं।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा, खेलकूद एवं युवक कल्याण, मंत्री  टंकराम वर्मा, सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, सहित विधायक  पुरंदर मिश्रा एवं अन्य विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। समारोह में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित  भारतीबंधु, डॉ. राधेश्याम बारले,  उषा बारले,  अनुज शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे। स्वागत समारोह में शहीदों के परिजन, वीरता पुरस्कार से सम्मानित पुलिस के अधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियां, ब्रम्हकुमारी बहनें मौजूद थीं। 

समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष  धरमलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष  शशांक शर्मा, मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले,  सुब्रत साहू,  मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  सुबोध सिंह, प्रमुख सचिव  सोनमणी बोरा राज्यपाल के सचिव  डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, मुख्यमंत्री के सचिव  पी. दयानंद,  बसवराजू एस, संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण  हिना अनिमेष नेताम, राज्यपाल के विधिक सलाहकार  भीष्म प्रसाद पाण्डेय, सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सेना के वरिष्ठ अधिकारीगण, विश्वविद्यालयों के कुलपति,  एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com