छुरिया क्षेत्र में बीमा घोटाला मामले पर बड़ा खुलासा के बाद जिला प्रशासन ने दीया जांच का आदेश

Sep 20, 2025 - 19:49
Sep 20, 2025 - 20:49
 0
छुरिया क्षेत्र में बीमा घोटाला मामले पर बड़ा खुलासा के बाद जिला प्रशासन ने दीया जांच का आदेश
छुरिया क्षेत्र में बीमा घोटाला मामले पर बड़ा खुलासा के बाद जिला प्रशासन ने दीया जांच का आदेश
छुरिया क्षेत्र में बीमा घोटाला मामले पर बड़ा खुलासा के बाद जिला प्रशासन ने दीया जांच का आदेश
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

अकील मेमन छुरिया

छुरिया -राजनादगांव जिला मे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र राजनीति हो सरकारी योजनाओ मे लाभ लेने के मामले पर फर्जीवाड़ा करने का मामले हो हमेशा सुर्खियो मे रहा है हाल ही मे छुरिया क्षेत्र केआमगांव छु व आस-पास के अनेक गांव मे कुछ लोगों द्वारा केला के खेती मे चना का फसल बताकर करोड़ो का बीमा राशि लेने का मामला सामनेआते ही उक्त पर पूर्व विधायक छन्नी साहू के शिकायत के बाद अत; सूत्रो से खबर है जिला प्रासशन के आदेश पर एक उच्चअधिकारीयो टीम बनाकर कर मामले पर जांच का आदेश दीया है ।

करोड़ो का चना बीमा फर्जीवाड़ा पर इन बिन्दुओ पर जांच से दोषी सलाखो के पिछे होगे

चना मे फर्जीवाड़ा कर राशि को पाने के लिए कृषि विभाग के फील्ड स्टाफ (आरईओ) और बीमा कंपनी के कुछ अधिकारियों ने फर्जी कागजात तैयार किए यह सिर्फ एक गांव तक सीमित नहीं है। चारभाठा, मरकाकसा, पैरी कटेगांव, नादिया खुर्द, खोभा, हालेकोसा जैसे गांवों में भी इसी तरह के फर्जी बीमा प्रकरण सामने आ रहे हैं। पहला सवाल है उक्त फर्जीवाड़ा कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो के सहमति एंव मिलीभगत के संभव नहीं है।

दूसरा सवाल जिस आई डी से बीमा किया गया है उक्त की जांच की जाए 

तीसरा राज्य मे प्राईवेट एजेंसी सीएससी के स्टेट मैनेजर से भी पूछताछ किया जाना चाहिए क्योकि राजनादगांव जिले मे लगभग 1200 सौ आईडी बाटा गया है।

चना बीमा भूगतान मे फर्जी आई डी का उपयोग जिस युवक के खाते आया राशि आई डी का मालिक कोई और?

चना बीमा फर्जीवाड़ा मामला आगे और सगीन खुलाशा सामने आता जा रहा जिस युवक के खाते मे 14 लाख रूपया आया है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार C S C आई डी छुरिया के समीप गांव का और उपयोग किया जा रहा शहरी क्षेत्र में दूसरे व्यक्ति द्वारा ?

क्षेत्र के प्रबुध्जनो ने 

 CSC आई डी बॉटने वाले प्राइवेट एंजेसी पर जाँच 

व दोषीयो पर कार्यवाही का मांग किया है |

छुरिया क्षेत्र मे लम्बे समय से चल रहा चना ,धान ,बीमा मे फर्जीवाड़ा का खेल

छुरिया क्षेत्र मे घुपसाल छु मे कृषि विभाग व बीमा कं कर्मचारीयो के मिलीभगत से पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय राजगामी का लिज मे लिए हुए खेती के भूमि करीब 70 एकड़ ज़मीन पर बिना चना बोवाई किए फर्जी बीमा भुगतान का मामला सामने आया था तब सत्ता के दबाव में मामले को दबा दिया गया था। अब वही खेल दोबारा नए अंदाज़ में सामने आ रहा है

किसानों की ज़मीन पर उनकी सहमति के बिना फर्जी प्रकरण कैसे तैयार कर दिया गया केला की खेती करने वाले बड़े किसानों के खेतों पर चना दिखाकर बीमा भुगतान कैसे हुआ

यह मामला सीधे-सीधे गरीब किसानों की मेहनत और अधिकारों पर डाका है

जहां छोटे किसान बीमे के नाम पर धक्के खा रहे हैं, वहीं रसूखदार लोग और कर्मचारी-नेता की सांठगांठ से लाखों का सरकार को चूना लगाया जा रहा है। क्षेत्र के वरिष्ठजनो का सवाल शासन प्रसासन मे बैठे लोग आखिर कब तक ऐसे फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने बजाए दोषीयो पर कड़ी कार्यवाही कराएँगे

छुरिया क्षेत्र का यह बीमा घोटाला से ग्रामीणो मे शासन प्रसासन के आक्रोश देखा जा रहा है । यदि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो यह मामला बड़े राजनीतिक भूचाल का कारण बन सकता है।

कृषि विकास अधिकारी छुरिया

क्षेत्र मे फर्जी चना बीमा मे जांच व कार्यवाही के। सबंध मे जानकारी लेने कृषि विभाग के अधिकारी को काल किया गया वे काल रिसीव नही कर रहे है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com