करोड़ो के चना बीमा घोटाला जांच टीम पहुंची आम गांव छुरिया
अकील मेमन छुरिया
छुरिया - छुरिया क्षेत्र मे सरकार के योजनाओ पर फर्जीवाड़ा का इतिहास लिखा जा रहा है, सरकार इन्हें अच्छा वेतन व बेहतर सुविधा दे रही है उसके बाद भी पैसों की चाहत कम नही हो रही है, हाल ये है कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए बनाए गए योजना पर ढाका डालने से भी चूक नही रहे हैं। खबर है आमगांव छु. जहां एक बड़े किसान जय बग्गा, दूसरा वैभव गोलछा का लगभग 100 एकड़ कृषि भूमि बताया जा रहा है वर्तमान मे इनके खेत मे केला लगा हुआ है, बगैर उनके सहमति के आखिर उक्त जमीन पर चने का उपज रिपोर्ट किसने बनाया
पूर्व विधायक छन्नी साहू ने साशन प्रसासन पर लगाया भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारीयो को सरक्षण देने का आरोप
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र मे विपक्ष मे रहकर सरकार के उपर सबसे ज्यादा आक्रमक पूर्व विधायक छन्नी साहू हमेशा किसानो के हक मे आवाज उठाती है फर्जी जना बीमा घोटाले के मामले पर सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा वर्तमान सरकार किसान गरीब विरोधी है करोड़ो के चना घोटाले पर जांच अधिकारी अगर आरोपीयो को बचाने का जरा भी प्रयास किया तो वे किसानो के साथ मिलकर मंत्री व कलेक्टर कार्यलय का घेराव करना पड़ा तो पीछे नही हटेगी क्षेत्र के प्रबुध्जनो का आरोप है खुज्जी विधानसभा मे सत्ता दल के नेता हो या काग्रेस के जनप्रतिनीधि सत्ता दल के नेता व भ्रष्टाचार के मामले पर मुखर होने से बचते है कोई भी मामला सत्ता सरकार हो या काग्रेस के बड़े नेता अक्सर मौन सिध लेते है
फर्जी चना बीमा घोटाले का मास्टरमाईड कौन?
करोड़ो का फर्जी चना बीमा घोटाले का मास्टरमाइंड कौन ? R E O कृषि विभाग हेमन्त दास वैष्णव से जब जांच टीम के अधिकारियों ने सवाल किया उक्त भूमि का अनावरी रिपोर्ट किसने दिया R E O वैष्णव व पटवारी जिनका प्रभार वाला क्षेत्र है वे दोनो अनावरी रिपोर्ट नही देना बताया कर अपना पल्ला झाड़ दिया तब सवाल खड़ा होता है इन किसानों का चना बीमा काअनावरी रिपोर्ट किसने बनाया | बीमा के कर्मचारी बीना रिपोर्ट कैसे प्रकरण तैयार कर नादीया ,कटेगा ,हालेकोसा ,चारभाठा मरकाकसा,जैसे गाव के किसानों के नाम करोड़ो का फर्जी बीमा प्रकरण बनवाकर राशि लिया गया यह गभ्भीर मामला क्षेत्र के प्रबुध्जनो का मांग है मामले बारिकी से जांच कर दोषीयो पर कार्यवाही करे
फर्जी आईडी बनाकर सिर्फ़ आमगांव छु. चना बीमा कर का राशि 26 लाख
छुरिया क्षेत्र के आमगांव छु. व अन्य गांव मे फर्जी बीमा कं व कृषि विभाग के कर्मचारी के मिलीभगत पर फर्जीवाड़ा कर चना बीमा का लाखो रूपये राशि लेने के मामले पर खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक छन्नी साहू द्वारा शिकायत करने के बाद जिला मे इस मामले के लिए जांच टीम गठीत किया गया आज जांच टीम ग्राम आमगांव छु पहुंचा जिसमे तहसीलदार कोठारी सहीत कृषि व बीमा कंपनी के अधिकारी/कर्मचारियों का दल वहा जांच मे पहुंचे जहां बारी-बारी से शिकायतकर्ता व जिनके उपर राशि लेने का आरोप है उन्हें नोटिस जारी कर जांच टीम द्वारा आमगांव के ग्राम पंचायत भवन मे बुलाकर उनसे भी पूछताछ करने की जानकारी है। जानकारी है आमगांव छु. मे चना बीमा की राशि 26 लाख आया है उसमे 14 लाख परमेश्वर नामक व्यक्ति व उनकी पत्नी व एक महिला के 3-खाते मे लगभग 9 लाख आया है शेष 3 लाख संपूर्ण गांव के किसानो के खाते मे पहुंचा है। जिस CSC ID में बीमा हुआ हैँ वह ID भी डमी ID बताई जा रहीं है, जहाँ ओरिजिनल CSC ID धारक को इस बात का पता ही नहीं है कि उसकी ID में क्या हो रहा है | सूत्रो से जानकारी है कि जिस CSC ID में फर्जी चना बीमा हुआ है उसका जिला कार्यालय में रिकॉर्ड ही नहीं है कि कौन उस ओरिजनल CSC ID का मालिक है | सूत्रों की खबर से पता चला है कि CSC ID लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज देने होते है जिला कार्यालय में कैसे उपलब्ध नहीं हैं रिकॉर्ड ? यह गंभीर जांच का विषय है |

