गणपति विसर्जन में ढोल-नगाड़ों पर झूमते दिखे सलमान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर साल बहन अर्पिता खान शर्मा के घर गणपति उत्सव धूमधाम से मनाते हैं। इस बार भी अर्पिता के घर गणपति बप्पा की स्थापना हुई थी और अब परिवार ने पूरे रीति-रिवाज से गणपति विसर्जन किया।
इस मौके पर खान परिवार के सभी सदस्य एक साथ नजर आए और ढोल-नगाड़ों की बीट पर सलमान खान जमकर झूमते भी दिखे।
गणपति विसर्जन के दौरान सलमान खान ब्लू टी-शर्ट और जीन्स में बेहद कैज़ुअल और स्मार्ट लुक में दिखे। बप्पा को विदा करने के दौरान उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर डांस किया।

