दिनदहाड़े 15 लाख की लूट ‘ बॉस ’ लिखी बाइक पर सवार लुटेरों ने कारोबारी को बनाया शिकार - कापा फाटक के पास वारदात, पुलिस ने शहर में नाकेबंदी शुरू की
रायपुर। राजधानी में एक बार फिर बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। पंडरी कापा फाटक के पास अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने बोरवेल कारोबारी से 15 लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण और कीमती चैन लूटकर फरार हो गए। घटना मंगलवार सुबह की है, जब कारोबारी चिराग जैन अपने ऑफिस जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, चिराग जैन जैसे ही कापा फाटक के पास पहुंचे, बाइक पर सवार दो लुटेरों ने उन्हें रास्ता पूछने के बहाने रोका। बातचीत के दौरान बदमाशों ने झटके से उनके पास रखी नगदी और पहने हुए सोने-चांदी के गहने लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तेज रफ्तार से भाग निकले। खास बात यह है कि उनकी बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह अंग्रेजी में ‘ बॉस ’ लिखा हुआ था, जिससे पहचान मुश्किल हो गई है।
सूचना मिलते ही मोवा थाना और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस वारदात ने एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब अपराधी खुलेआम बिना नंबर वाली बाइक पर घूमकर लाखों की लूट कर रहे हैं।

