शेयर बाजार में आई तेजी, उधर गिर गए सोने-चांदी के दाम
भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले तेजी देखी जा रही है. मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 241 अंकों की तेजी के साथ 81,548.30 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, दूसरे ओर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है.
सोने के दाम आज 50 रुपये की गिरावट के साथ 10 ग्राम गोल्ड 100,600 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी 230 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.

