WWE स्टार ट्रिपल एच का बड़ा ऐलान: रेसलमेनिया 43 सऊदी अरब में, 'किल टोनी' शो में करेंगे डेब्यू.

WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने रेसलमेनिया 43 को सऊदी अरब में आयोजित करने की घोषणा कर फैंस को चौंकाया। साथ ही वह पहली बार यूट्यूब कॉमेडी शो 'किल टोनी' में भी नजर आएंगे।

Sep 16, 2025 - 14:28
Sep 16, 2025 - 19:29
 0
WWE स्टार ट्रिपल एच का बड़ा ऐलान: रेसलमेनिया 43 सऊदी अरब में, 'किल टोनी' शो में करेंगे डेब्यू.
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

नई दिल्ली: WWE के दिग्गज सुपरस्टार और मौजूदा चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने हाल ही में दो बड़े ऐलान किए हैं, जिनमें से एक ने फैंस को हैरान और कुछ को निराश किया है, जबकि दूसरा ऐलान चर्चा का विषय बना हुआ है।

रेसलमेनिया 43 अब अमेरिका नहीं, सऊदी अरब में होगा
ट्रिपल एच ने पुष्टि की है कि अगला रेसलमेनिया यानी रेसलमेनिया 43 अब रियाद, सऊदी अरब में आयोजित किया जाएगा। इस फैसले से दुनियाभर के WWE फैंस चौंक गए हैं क्योंकि रेसलमेनिया अब तक अमेरिका या कनाडा में ही आयोजित होता रहा है।
कई फैंस इस निर्णय से नाराज़ हैं, खासकर वे जो चाहते थे कि यह ऐतिहासिक इवेंट पहली बार यूरोप या अमेरिका में ही हो। विदेश में शो होने से टिकट, ट्रैवल और लॉजिस्टिक्स को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

'किल टोनी' शो में ट्रिपल एच का डेब्यू
दूसरी बड़ी घोषणा में ट्रिपल एच ने बताया कि वे जल्द ही यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कॉमेडी शो 'किल टोनी' में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे।
यह शो कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ द्वारा होस्ट किया जाता है, जिसमें नए स्टैंड-अप कॉमेडियन परफॉर्म करते हैं और उन्हें लाइव ऑडियंस के सामने रोस्ट किया जाता है।

यह शो पहले भी WWE से जुड़े नामों को चर्चा में ला चुका है, जैसे पिछले साल दिग्गज रिक फ्लेयर इस शो में नशे की हालत में दिखाई दिए थे, जिससे काफी विवाद हुआ था। अब ट्रिपल एच के शामिल होने से यह एपिसोड काफी हिट और ट्रेंडिंग रहने की उम्मीद है।