सैमसन का जलवा , एशिया कप से पहले संजू सैमसन का दिखा तूफानी अंदाज
केरल क्रिकेट लीग में जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक
त्रिवेंद्रम।
केरल क्रिकेट लीग में बीते दिन संजू सैमसन का जलवा देखने को मिला. 30 वर्षीय बैटर ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. संजू के बल्ले से एक शानदार शतक आया. जिसकी बदौलत उनकी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 237 रन चेज कर लिया।
संजू सैमसन ने लगाया आतिशी शतक
बीते 24 अगस्त को केरल क्रिकेट लीग के तहत एक जोरदार मुकाबला हुआ. जहां मैच नंबर-8 में कोच्चि ब्लू टाइगर्स का सामना एरीज कोल्लम सेलर्स से हुआ. पहले खेलकर कोल्लम ने 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ऐसा लग रहा था कि कोच्चि यह मुकाबला नहीं जीत पाएगी. मगर ओपनर संजू सैमसन ने 121 रनों की पारी खेलकर नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया.
उनकी ये पारी 51 गेंदों पर आई. इसमें 14 चौके व 7 छक्के शामिल थे. साथ ही इस दौरान सैमसन ने 237.25 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. संजू ने यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने अपना फॉर्म भी साबित कर दिया।
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कप्तान सेली सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई एरीज कोल्लम सेलर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
ओपनर विष्णु विनोद ने 94 व कप्तान सचिन बेबी ने 91 रनों की जोरदार पारियां खेलीं. जवाब में संजू सैमसन की शतक की बदौलत कोच्चि ने आखिरी बॉल पर बाजी मार ली. मुहम्मद आशिक ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

