गिल कप्तान, यशस्वी-पंत की वापसी

Aug 25, 2025 - 15:54
Aug 25, 2025 - 15:57
 0
गिल कप्तान, यशस्वी-पंत की वापसी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

मुंबई।
भारत को इस साल एशिया कप में भाग लेना है और एशिया कप के तुरंत बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ T20 सीरीज खेलनी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के बाद भारत को इसी साल साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ थी T20 सीरीज खेलनी है।

जिसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करने वाली है हालांकि सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी गई है। इतना ही नहीं बीसीसीआई के सिलेक्टर्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज (IND vs SA) के लिए टीम सिलेक्शन का भी काम शुरू कर दिया है। वही इस बार टीम की कप्तानी सूर्या नहीं गिल करते हुए नजर आएंगे।

भारतीय टीम के भविष्य के दौरान कार्यक्रम के अगर बात करें तो भारत IND vs SA के बीच भी T20 सीरीज खेली है। इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। हालांकि सीरीज के लिए भारत के कप्तानी एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।

वहीं बीसीसीआई उप कप्तान की भूमिका में शुभमन गिल को भी सौंप सकता है। दरअसल शुभमन गिल एशिया कप में भी भारत के उप कप्तान है और भविष्य में वहीं कप्तान के तौर पर भी सामने आ सकते हैं।

टी 20 शेड्यूल

09 दिसंबर पहला T20I बाराबती स्टेडियम, कटक

11 दिसंबर दूसरा T20I महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़

14 दिसंबर तीसरा T20I हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

17 दिसंबर चौथा T20I भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

19 दिसंबर पाँचवां T20I नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान ), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, दिग्वेश राठी और विप्रज निगम, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com