विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा को पीएम मोदी ने दी बधाई, पिता बोले- बेटी के सपनों से डरा था, अब गर्व है.

हरियाणा की मीनाक्षी हुड्डा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया। पीएम मोदी ने दी बधाई। कभी बेटी के बॉक्सिंग करियर से डरे पिता ने अब जताया गर्व।

Sep 16, 2025 - 14:19
Sep 16, 2025 - 19:18
 0
विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा को पीएम मोदी ने दी बधाई, पिता बोले- बेटी के सपनों से डरा था, अब गर्व है.
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रोहतक : हरियाणा की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कजाकिस्तान की नाइजिन काइजेबे को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस शानदार उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और प्रेरणा बताया।

लेकिन इस गौरव के पीछे एक भावुक कहानी भी है। मीनाक्षी के पिता कभी उसके बॉक्सर बनने के खिलाफ थे। उनका कहना था कि समाज के डर से वे बेटी के फैसले का समर्थन नहीं कर पाए। लोगों के ताने, आर्थिक तंगी और लड़की की शादी को लेकर चिंता उन्हें बार-बार बेटी के सपनों के सामने खड़ा कर देती थी।

"लोग कहते थे चेहरा खराब हो जाएगा, शादी कौन करेगा"
एक इंटरव्यू में मीनाक्षी के पिता ने कहा, “मैं किराए का ऑटो चलाता था। घर की माली हालत खराब थी। लोगों ने कहा कि बॉक्सिंग से लड़की का चेहरा खराब हो जाएगा, शादी नहीं होगी। डर के कारण बेटी को मना करता रहा। लेकिन आज जब प्रधानमंत्री ने बधाई दी है, तो गर्व महसूस हो रहा है।”

उन्होंने यह भी बताया कि तीन बेटियों और एक बेटे के पिता होने के बावजूद उन्होंने भरसक प्रयास किया कि मीनाक्षी को दूध, घी और फल मिलते रहें, ताकि उसकी फिटनेस बनी रहे। इस पूरे संघर्ष में उनकी पत्नी यानी मीनाक्षी की मां ने डटकर साथ दिया और बेटी के हर फैसले को मजबूती दी।

मां बनीं सबसे बड़ी समर्थक
जब पिता पीछे हटे, तब मां ने मीनाक्षी का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने पति की सोच के खिलाफ जाकर बेटी को बॉक्सर बनने दिया और हर मोड़ पर उसका हौसला बढ़ाया। आज वही बेटी विश्व चैंपियन है और उसका नाम पूरे देश में गर्व से लिया जा रहा है।

मीनाक्षी की यह जीत केवल खेल में सफलता नहीं, बल्कि सामाजिक रुढ़ियों को तोड़ने की भी मिसाल है। एक पिता की गलती का अहसास, मां का समर्थन और बेटी की मेहनत – इन सबने मिलकर इतिहास रच दिया।