छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 35 रनों से हराकर दर्ज की शानदार जीत”

Aug 21, 2025 - 15:27
 0
छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 35 रनों से हराकर दर्ज की शानदार जीत”
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

संजित देसाई और शुभम अग्रवाल की पारी ने दिलाई जीत
रायपुर @ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टुर्नामेंट 2025-26 में छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम ने महाराष्ट्र को 35 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की। यह मुकाबला 18-20 अगस्त 2025 को चेन्नई में खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में टीम ने 89.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 252 रन बनाए। संजित देसाई ने 93, अवनीश सिड धालीवाल ने 52 और शुभम अग्रवाल ने 41 रन बनाए। महाराष्ट्र की ओर से विवकी ओस्तवाल और हितेश वलूज ने 3-3 विकेट लिए। महाराष्ट्र की पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने 111 रन और सोरम नवाले ने 50 रन बनाकर टीम को 217 रनों तक पहुँचाया। छत्तीसगढ़ की ओर से वरुण सिंह मुई और शशाक तिवारी ने 3-3 विकेट लिए। दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ ने 149 रन बनाकर महाराष्ट्र को 186 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र 149 रन ही बना सकी। शुभम अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए, वरुण सिंह भुई ने 2 विकेट लिए।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com