मिशन उत्कर्ष 2025

Jul 30, 2025 - 18:32
 0
मिशन उत्कर्ष 2025
मिशन उत्कर्ष 2025
मिशन उत्कर्ष 2025
मिशन उत्कर्ष 2025
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

वीकली टेस्ट, मोबाइल ऐप से होगा स्कूली छात्रों का मूल्यांकन

10वीं-12वीं के परिणाम में सुधार के लिए बनाई गई कार्ययोजना
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र कर सकेंगे अधिकारियों के साथ डिनर

भास्कर दूत रायपुर, 30 जुलाई 2025, मिशन उत्कर्ष 2025 के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी शालाओं में वीकली टेस्ट के साथ ही 29 जुलाई से 01 अगस्त तक कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम मासिक टेस्ट लिया जा रहा है। इसके बाद मोबाइल ऐप से छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा।  
योजना के तहत सभी शालाओं को प्रश्न पत्र प्रदान किया गया है। साथ ही परिणामों की एन्ट्री एवं विश्लेषण हेतु मोबाईल एप्प बनाया गया है। जिसके माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सभी छात्रों के परिणामों का विश्लेषण किया जायेगा। इसके आधार पर गुणवत्ता में सुधार के लिए अन्य ठोस कदम उठाए जाएंगे। इन सभी परीक्षाओं का प्रश्नपत्र विषय के विशेषज्ञों द्वारा बनाया जा रहा है और अपेक्षाकृत  कमजोर परिणाम वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं लगाए जाएंगे। जिनका रिजल्ट शत प्रतिशत होगा। उन विद्यार्थियों के लिए कलेक्टर तथा उच्च अधिकारियों के साथ डिनर का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त योजना  10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शुरू की गई है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com