तमिलनाडु की सांसद ने पुलिस और गृह मंत्रालय से की शिकायत

Aug 4, 2025 - 13:37
 0
 तमिलनाडु की सांसद ने पुलिस और गृह मंत्रालय से की शिकायत
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

दिल्ली में सुबह की सैर पर कांग्रेस सांसद बनीं चेन स्नैचिंग की शिकार

नई दिल्ली।  दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण सोमवार सुबह देखने को मिला, जब कांग्रेस की तमिलनाडु सांसद आर. सुधा सुबह की सैर के दौरान चेन स्नैचिंग की शिकार हो गईं। यह घटना सुबह करीब 6 बजे तमिलनाडु भवन से 500-600 मीटर की दूरी पर, पोलिश दूतावास के पास हुई।
सांसद आर. सुधा ने बताया कि वह अपनी साथी सांसद डीएमके की रजती के साथ मॉर्निंग वॉक पर थीं। तभी स्कूटर पर हेलमेट पहने एक युवक विपरीत दिशा से आया और उनकी सोने की चेन झपटकर भाग गया। उन्होंने कहा,
"मैं चिल्लाई लेकिन तब तक वह चेन छीन चुका था। चेन खींचते वक्त मेरी गर्दन पर चोटें आईं, हालांकि मैं गिरने से बच गई।"
सांसद ने तुरंत घटना की शिकायत दिल्ली पुलिस, लोकसभा स्पीकर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली की सड़कों पर बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं ने एक बार फिर राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com