गौतम अडानी ने इस कंपनी में एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ा
अडानी की सबसे बड़ी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने मंगलवार को तिमाही नतीजे पेश कर दिए. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 6.5% बढ़कर ₹3,311 करोड़ रहा, जबकि आय में 31% की ग्रोथ देखने को मिली है, कार्गो वॉल्यूम में भी 11% की ग्रोथ आई है.
रिजल्ट के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अडानी पोर्ट्स के मैनेजमेंट में बड़ा उलटफेर हुआ है. खुद गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया है. अब वे सिर्फ नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर कंपनी से जुड़े रहेंगे, यानी कंपनी की रोजमर्रा की रणनीति या ऑपरेशन में उनका दखल नहीं रहेगा.

