अगस्त में सोने का हाल कैसा रहेगा?
कम होगी कीमत या आएगा उछाल, एक्सपर्ट्स की राय
सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार‑चढ़ाव जारी है। न्यूयॉर्क कॉमेक्स पर अगस्त डिलीवरी का सोना 3,335.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 1% से अधिक गिरावट है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त में सोने की कीमतें अमेरिकी FOMC बैठक, टैरिफ डेडलाइन और अमेरिका‑चीन व्यापार वार्ता पर निर्भर करेंगी।
पिछले सप्ताह सोना 3,438 डॉलर से गिरकर 3,335 डॉलर पर पहुंच गया। टैरिफ पर अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की मांग घटने से सोना कमजोर बना रहा। हालांकि, विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि चीन का सेंट्रल बैंक फिर से सोने की खरीद बढ़ाता है या अमेरिकी फेडरल रिजर्व नरम रुख अपनाता है, तो 2025 के अंत तक सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है।
फिलहाल, बाजार में कोई बड़ा उछाल या तेज गिरावट की संभावना नहीं है। निवेशक टैरिफ और ट्रेड डील से जुड़े संकेतों पर नजर बनाए हुए हैं।

