बाल-बाल बचा उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड, ओब्लिक सेविले और मेलिसा जेफरसन-वुडन बने टोक्यो चैंपियनशिप के सितारे.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जमैका के ओब्लिक सेविले ने 100 मीटर रेस में 9.77 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड जीता, जबकि अमेरिका की मेलिसा जेफरसन-वुडन ने 10.61 सेकंड में नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया।

Sep 16, 2025 - 14:46
Sep 16, 2025 - 19:00
 0
बाल-बाल बचा उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड, ओब्लिक सेविले और मेलिसा जेफरसन-वुडन बने टोक्यो चैंपियनशिप के सितारे.
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

टोक्यो: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन जापान के टोक्यो में भव्य तरीके से हुआ, जहां स्प्रिंटिंग की सबसे प्रतिष्ठित रेस 100 मीटर दौड़ ने सबका ध्यान खींचा। इस मुकाबले में दुनिया भर के टॉप एथलीट्स ने भाग लिया, लेकिन अंत में दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहे जमैका के ओब्लिक सेविले और अमेरिका की मेलिसा जेफरसन-वुडन।


ओब्लिक सेविले: उसैन बोल्ट के बाद एक नई चमक

जमैका के ओब्लिक सेविले ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 9.77 सेकंड का समय निकालते हुए गोल्ड मेडल जीता। वह उसैन बोल्ट के बाद इस खिताब को जीतने वाले पहले जमैकन धावक बने हैं। हालांकि सेविले, बोल्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड (9.58 सेकंड) को तोड़ने से सिर्फ 0.19 सेकंड दूर रह गए, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के स्प्रिंटिंग फैंस को रोमांचित कर दिया।

जीत के बाद उन्होंने मैदान पर अपनी जर्सी फाड़कर खुशी का इज़हार किया, वहीं स्टेडियम में मौजूद खुद उसैन बोल्ट भी उनकी इस उपलब्धि पर तालियां बजाते नजर आए। सेविले ने कहा, "मैंने खुद को मानसिक रूप से इस पल के लिए तैयार किया था। ये मेरा सपना था।"

मेलिसा जेफरसन-वुडन: संघर्ष से सफलता तक

महिलाओं की 100 मीटर रेस में अमेरिका की मेलिसा जेफरसन-वुडन ने 10.61 सेकंड में रेस पूरी करते हुए नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी जेफरसन-वुडन के लिए यह जीत बेहद खास थी। 2018 में उन्होंने अपने पिता की जान बचाने के लिए करियर रोककर स्टेम सेल डोनेट किया था। अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा: "यह एक सपना था, जिस पर मैंने भरोसा किया, और आज वह हकीकत बन गया।"

नए सितारों का उदय, रिकॉर्ड्स के करीब

इस बार की चैंपियनशिप ने दिखाया कि उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड अब भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, लेकिन ओब्लिक सेविले जैसे नए स्प्रिंटर्स इसे छूने के करीब पहुंच रहे हैं। मेलिसा जैसी एथलीट्स, जो संघर्षों से निकलकर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचीं, युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रही हैं।