असम ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की उपस्थिति
वोट की तिजोरी भाजपा ने लूटी है - पूर्व विधायक उपाध्याय
रायपुर 1 सितंबर, असम के सह प्रभारी एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय असम दौरे पर हैं और वहाँ के प्रत्येक जिलों में कार्यक्रमों में शामिल होकर राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर असम के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जागरूक कर रहे हैं। विकास उपाध्याय ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लेकिन आज यही लोकतंत्र भाजपा के हाथों बंधक बना हुआ है। वोट की तिजोरी भाजपा ने लूटी है और चुनाव आयोग चुपचाप ताला पकड़े खड़ा है। यह केवल धांधली नहीं, बल्कि लोकतंत्र की खुलेआम हत्या है।
उन्होंने कहा हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के सेंट्रल बेंगलुरु सहित कई सीटों पर हुए वोट चोरी के पैटर्न का खुलासा किया था जिसकी सच्चाई अब पूरे देशवासियों के सामने आ चुकी है। कांग्रेस पार्टी साफ शब्दों में कहना चाहती है कि वोट चोरी, धांधली और चुनावी हेरफेर लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर की है। पूर्व विधायक उपाध्याय ने कहा असम में वोट अधिकार रैली, वोट चोर गदृदी छोड को लेकर हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए जिसमें पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद अमरींदरसिंह राजा बराड़ , झारखंड प्रदेश की कृषि मंत्री शिल्पी तिर्की, असम पीसीसी अध्यक्ष गौरव गोगोई , नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया, सांसद प्रदीप गोरबेडे , सांसद रकीबुल हुसैन, पवन सिंह घटवार पूर्व केन्द्रिय मंत्री ने मंच को संबोधित किया ।

