सलमान खान ने की बप्पा की आरती

Aug 28, 2025 - 21:54
 0
सलमान खान ने की बप्पा की आरती
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाई. सलमान ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर खान परिवार के जश्न की एक झलक दिखाते हुए एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की. सलमान खान और उनके परिवार के बाकी सदस्यों ने अपनी बहन अर्पिता खान के घर पर पूजा की.
क्लिप की शुरुआत गणपति की एक मूर्ति की झलक से होती है, जिसे फूलों से सजाया गया है. सबसे पहले, सलमान की मां सलमा खान ने आरती की, उसके बाद उनके पिता-गीतकार सलीम खान ने आरती की. बैकग्राउंड में गणपति का गाना बजने के बाद, सलमान ने आरती की. एक्टर ने काली शर्ट और बेज कलर की पैंट पहनी हुई थी.

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com