वार 2 का गाना ‘आवन जवान’ सोशल मीडिया पर विवादित

Aug 4, 2025 - 14:15
 0
वार 2 का गाना ‘आवन जवान’ सोशल मीडिया पर विवादित
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

अपकमिंग एक्शन‑थ्रिलर वार 2 में ऋतिक रोशन और किआरा अडवानी पर फिल्माया गया गाना “आवन जवान” सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स ने इसे टिकटॉक स्टाइल का डांस कहा और ऑन‑स्क्रीन केमिस्ट्री को मामा‑भांजी जैसी बताया। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसमें जूनियर एनटीआर, अनिल कपूर और अशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com