गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक पर बेटी टीना आहूजा ने दी प्रतिक्रिया
बॉलीबुड के अभिनेता गोविंदा और सुनीता आहूजा अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों के रिश्ते में अनबन की अफवाहें आए दिन आ ही जाती हैं।ऐसे में अब एक बार फिर से बीते दिनों ही चर्चा जोरों पर थी कि सुनीता (Sunita) ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अभी तक कपल की ओर से इस पर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन एक्टर के मैनेजर ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया और इसे खारिज कर दिया। इसी बीच अब बेटी टीना आहूजा ने भी प्रतिक्रिया दी और उन्होंन पैरेंट्स को लेकर दावा किया कि दोनों साथ में हैं।

