बिहार में मतदाता सूची से हटे 65 लाख वोटर्स
पटना।
बिहार में वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग और बीजेपी को घेरने का काम कर रहा है. चुनाव आयोग ने 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, चुनाव आयोग को बिहार के उन सांसदों से इस्तीफा मांगना चाहिए, जो 65 लाख गलत वोटरों के आधार पर चुने गए हैं.
बिहार में वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर तूफान मचा हुआ है. इसी बीच 9 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर्स लिस्ट सामने आई. इसमें लगभग 22.34 लाख लोगों के नाम यह कहकर हटा दिए गए कि वो मर चुके हैं, जबकि 36.28 लाख नाम यह कहते हुए काट दिए गए कि वे स्थायी रूप से पलायन कर गए हैं. इसके अलावा, 7.01 लाख लोगों के नाम यह कहकर हटाए गए कि वो अपने पंजीकृत पते पर नहीं मिले.

