सोना और चांदी में फिर आई तेजी
डॉलर कमजोर और अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ने से भाव उछले
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के कमजोर होने और मांग बढ़ने से सोना और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। घरेलू बाजार में सोना ₹71,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹89,200 प्रति किलो पर पहुंच गई।
कमोडिटी एनालिस्ट्स का कहना है कि ग्लोबल अनिश्चितता और निवेशकों का रुख सुरक्षित निवेश की ओर होने से यह तेजी बनी रह सकती है। निवेशकों को फिलहाल लॉन्ग पोजीशन बनाए रखने की सलाह दी गई है।

