छत्तीसगढ़ ने पांडेचेरी को हराकर जीता खिताब

Aug 19, 2025 - 12:53
 0
छत्तीसगढ़ ने पांडेचेरी को हराकर जीता खिताब
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

मेस सीनियर इंटर स्टेट वनडे अभ्यास मैच 2024-25 का रोमांचक फाइनल

रायपुर/ पांडेचेरी @ क्रिकेट एसोसिएशन पांडेचेरी द्वारा आयोजित मेस सीनियर इंटर स्टेट वनडे अभ्यास मैच 2024-25 का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर पांडेचेरी को 4 विकेट से हराया और खिताब अपने नाम किया। फाइनल में छत्तीसगढ़ की गेंदबाजी और मिडिल ऑर्डर की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को खिताबी जीत दिलाई। यह जीत आने वाले घरेलू सीजन से पहले खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को मजबूत करेगी।

पांडेचेरी की पारी

फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पांडेचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 227 रन बनाए।राघवन ने 58 रन की शानदार पारी खेली। वेदांत भारद्वाज (42 रन) और अंकित शर्मा (31 रन) ने भी अहम योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से अराफात खान और वासुदेव बरेठ ने 3-3 विकेट चटकाए।

छत्तीसगढ़ की जीत

228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ ने मजबूत बल्लेबाजी की और 42.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मो. इरफान ने नाबाद 60 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मोंडित राउत ने 52 रन और हर्ष यादव ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। पांडेचेरी की ओर से सात्विक देसवाल ने 3 विकेट झटके।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com