दलीप ट्राफी : दानिश मालेवार ने दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास
केवल 16 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की
लखनऊ।
दानिश मालेवार ने दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के लिए अपने डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया। वह टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले विदर्भ के पहले बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने बेंगलुरु में नॉर्थईस्ट जोन के खिलाफ दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही यह उपलब्धि हासिल की।
मात्र 220 गेंदों में 36 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रन पूरे करने के बाद दानिश मालेवार 203 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। इसके कुछ ही देर बाद वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। उन्होंने केवल 16 पारी में उपलब्धि हसिल की।
मालेवार ने नाबाद 198 रन बनाए
पहले दिन सेंट्रल जोन ने बेंगलुरु में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ 77 ओवर में 2 विकेट पर 432 रन का शानदार स्कोर बनाया था। इसमें तीसरे नंबर पर उतरे मालेवार ने नाबाद 198 रन बनाए थे। उन्हें कप्तान रजत पाटीदार का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने सिर्फ 96 गेंदों पर 125 रनों की तेज पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 60 रनों का योगदान दिया।

