फुजैराह ग्लोबल शतरंज: प्रणव ने निहाल को हराया
दुबई में चल रहे पहले फुजैराह ग्लोबल शतरंज टूर्नामेंट की शुरुआत सनसनीखेज रही। मौजूदा विश्व जूनियर चैम्पियन भारत के प्रणव वेंकटेश ने शीर्ष वरीय और एशियन 2025 के रजत पदक विजेता निहाल सारिन को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। सिसिलियन ओपनिंग से शुरू हुई बाजी में निहाल लगातार दबाव में रहे और 71 चालों तक चले मुकाबले में हार माननी पड़ी। पिछले हफ्ते चेन्नई ग्रां प्री में निहाल ने प्रणव को हराया था, ऐसे में प्रणव ने हार का हिसाब बराबर कर लिया। यह हार निहाल की 2700 रेटिंग की उम्मीदों को झटका देने वाली साबित हुई।

