बुधी बाबू टुर्नामेंट: छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र के खिलाफ बढ़त बनाई
महाराष्ट्र की चुनौती: पृथ्वी शॉ ने 111 रन बनाए
गेंदबाजों का कमाल: वरुण और शशांक ने 3-3 विकेट लिए
दूसरी पारी में बढ़त: छत्तीसगढ़ ने 7 रनों की बढ़त बनाई
चेन्नई: तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बुधी बाबू आमंत्रण क्रिकेट टुर्नामेंट 2025-26 का आगाज़ 18 अगस्त 2025 से चेन्नई में हुआ। छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम ने अपना पहला मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाफ खेला।
छत्तीसगढ़ की पहली पारी में संजीव प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अपनी पहली पारी में टीम ने 89.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 252 रन बनाए। टीम की ओर से संजित देसाई ने शानदार 93 रन बनाए। अवनीश सिंह घालीवाल ने 52 और शुभम अग्रवाल ने 41 रनों का योगदान दिया। महाराष्ट्र की ओर से विक्की ओस्तवाल और हितेश वलूज ने 3-3 विकेट हासिल किए।
महाराष्ट्र ने की जबरदस्त वापसी
महाराष्ट्र की पहली पारी 73 ओवरों में 217 रन पर समाप्त हुई। पृथ्वी शॉ ने टीम के लिए सर्वाधिक 111 रन बनाए। सौरभ नवाले ने नाबाद 50 रन का योगदान दिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मात्र 1 रन बनाकर वरुण सिंह मुई का शिकार बने। छत्तीसगढ़ की ओर से वरुण सिंह मुई और शशांक तिवारी ने 3-3 विकेट लिए, जबकि सौरभ मजूमदार ने 2 विकेट लिए।
दूसरी पारी में भी छत्तीसगढ़ ने बढ़त बनाई
दूसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में 15 ओवरों में 2 विकेट खोकर 43 रन बना लिए थे। आयुष पांडे 10 और शुभम अग्रवाल 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। महाराष्ट्र की ओर से हितेश वलूज ने 2 विकेट हासिल किए। इस स्थिति में छत्तीसगढ़ ने मैच में 7 रनों की बढ़त बना ली है।

