एक महीने बाद भी खूब दहाड़ रही 'महावतार नरसिम्हा',

Aug 25, 2025 - 16:45
 0
एक महीने बाद भी खूब दहाड़ रही 'महावतार नरसिम्हा',
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

सिनेमाघरो में  एक महीना पूरा होने के बावजूद अश्विन कुमार की इंडियन एनिमेटेड एक्शन ड्रामा, महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. हैरानी की बात ये है कि वॉर 2 और कुली जैसी बड़े स्टार कास्ट वाली फिल्मों के आगे भी ये बमफाड़ कमाई कर रही है.
अपने शानदार प्रदर्शन के साथ, महावतार नरसिम्हा अब तक की 36वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसने चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 227 करोड़ की कमाई के साथ अपना लाइफटाइम कलेक्शन पूरा किया था. अगला लक्ष्य शाहरुख खान की एक और फिल्म - डंकी (232 करोड़) है.

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com