राघव जुआल ने अपनी को-एक्ट्रेस को मारा जोरदार थप्पड़?
वायरल वीडियो सामने आते ही मची सनसनी!
राघव जुयाल एक ऐसी सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने पिछले काफी समय से अलग-अलग आयामों में अपना नाम बनाया है। पहले वो एक बतौर डांसर स्टेज पर नजर आते थे और लोग उनकी डांसिंग स्किल को खूब पसंद करते थे, फिर वो टीवी पर बतौर होस्ट नजर आए और अब वो एक्टर बनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।
लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राघव-साक्षी का वीडियो वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ, जिसमें 'बॉम डिग्गी डिग्गी' फेम एक्ट्रेस साक्षी मलिक, 'किल' फिल्म के एक्टर राघव जुयाल के बाल खींचती नजर आ रही हैं और राघव उन्हें थप्पड़ मारते दिखते हैं। इस वीडियो को देखकर इंटरनेट पर बवाल मच गया और लोग सोचने लगे कि क्या वाकई इन दोनों के बीच कोई झगड़ा हुआ है?

