छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापक भर्ती पर बढ़ा दबाव: NET-SET धारकों ने उठाई 2179 पदों की मांग
छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापक भर्ती को लेकर युवाओं में भारी असंतोष है। हाल ही में प्रदेशभर से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा विभाग से मुलाकात कर बड़ा आग्रह किया है — कि 625 पदों पर निकली भर्ती को बढ़ाकर कम से कम 2179 पदों पर विज्ञापन जारी किया जाए। साथ ही अधिकतम उम्र सीमा को 45 से बढ़ाकर 50 वर्ष करने की मांग भी रखी गई है।
RTI और विभागीय प्रतिवेदन के अनुसार, राज्य में लगभग 2500 सहायक प्राध्यापक के पद खाली हैं। इनमें से कई पर प्रोफेसरों के प्रमोशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिससे रिक्त पदों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
सवाल यह उठता है कि जब खाली पदों की संख्या खुद सरकार के दस्तावेजों में 2100 से अधिक है, तो सिर्फ 625 पदों पर भर्ती क्यों?
NET, SET और PhD धारक हजारों युवा बीते कई सालों से नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। राज्य बनने के 25 वर्षों में केवल तीन बार ही भर्ती हुई है — 2009, 2014 और 2019 में। ऐसे में अब बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उम्र सीमा पार कर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।

