फेसबुक पर बना 'ड्रीम गर्ल', युवक ने 25 लाख की ठगी कर उड़ाए होश, अकलतरा से पकड़ा गया आरोपी.

छत्तीसगढ़ के अकलतरा से चौंकाने वाला फ्रॉड सामने आया है, जहां एक युवक ने फेसबुक पर लड़की बनकर 25 लाख की ठगी की। फिल्म ड्रीमगर्ल 2 से प्रेरित इस केस में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही है मामले की जांच।

Sep 20, 2025 - 17:00
 0
फेसबुक पर बना 'ड्रीम गर्ल', युवक ने 25 लाख की ठगी कर उड़ाए होश, अकलतरा से पकड़ा गया आरोपी.
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

छत्तीसगढ़ के अकलतरा थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने फेसबुक पर लड़की की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से दोस्ती की और फिर भावनात्मक झांसे में फंसाकर 25 लाख रुपये ठग लिए।

सबसे हैरानी की बात यह है कि युवक को यह आइडिया फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' से मिला, जिसमें एक किरदार लड़की की आवाज निकालकर लोगों को धोखा देता है।

कैसे रचा गया ‘ड्रीमगर्ल’ फ्रॉड का जाल?

आरोपी ने फेसबुक पर एक सुंदर लड़की की फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई।
फिर उसने अजनबियों से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर चैटिंग शुरू की।
धीरे-धीरे संबंध भावनात्मक हुए और पीड़ितों का भरोसा जीत लिया।
इसके बाद आरोपी ने इलाज, मुसीबत, इमरजेंसी खर्च जैसे बहानों से धीरे-धीरे रकम मांगनी शुरू की।
देखते ही देखते ठगी की रकम 25 लाख रुपये तक पहुंच गई।

फिल्म से मिली ठगी की प्रेरणा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने हाल ही में ‘ड्रीम गर्ल 2’ फिल्म देखी थी, जहां हीरो लड़की की आवाज बनाकर लोगों को प्रभावित करता है।
हालांकि आरोपी ने आवाज की बजाय सोशल मीडिया पर लड़की की पहचान बना कर लोगों को फंसाया।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पीड़ित को आरोपी की लगातार पैसे मांगने की आदत पर शक हुआ।
शिकायत के बाद अकलतरा पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर बैंक ट्रांजेक्शन, कॉल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया प्रोफाइल, लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए, आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार किया।

मामला दर्ज, आगे की जांच जारी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
अब यह भी जांच की जा रही है कि कहीं आरोपी ने और लोगों को भी इसी तरीके से ठगा तो नहीं।

पुलिस की अपील

अकलतरा पुलिस और साइबर सेल ने लोगों से अपील की है:

सोशल मीडिया पर अनजान प्रोफाइल्स से दूरी बनाए रखें।
कोई भी व्यक्ति यदि पैसे की मांग करे तो सतर्क रहें।
ऐसे मामलों में तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।