कोलकाता का हवाई सफर करना हुआ महंगा
रायपुर, 22 सितंबर, नवरात्र की शुरूआत सोमवार से होते ही रायपुर से कोलकाता का हवाई सफर महंगा हो गया है। दुर्गा पूजा की वजह से उत्सव में शामिल होने काफी संख्या में लोग कोलकाता जाते हैं, जिसकी वजह से वहां का एयर फेयर दस हजार से ऊपर हो चुका है। वहीं आने वाले दिनों में अन्य शहरों के फेयर में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं, क्योंकि त्योहार के मद्देनजर दूसरे शहरों की ओर आना-जाना बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
बताते चलें बांग्ला समाज दुर्गापूजा त्योहार को उत्साह पूर्वक मनाता है. प्रदेश में काफी संख्या में बंगाली समाज के लोग रहते हैं, जो इस अवसर पर कोलकाता की यात्रा करते हैं। . सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत होने के साथ रायपुर से कोलकाता के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट के फेयर पर इसका असर नजर आने लगा है। चौबीस घंटे पहले फ्लाइट का टिकट बुक करने पर यात्रियों को दस हजार से अधिक राशि खर्चनी पड़ रही है। पंचमी के बाद का फेयर बढ़कर 14-15 हजार रुपये तक पहुंचने लगा है.। ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य शहरों का फेयर भी बढ़ जाएगा, क्योंकि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ कारोबार के सिलसिले में भी यात्रा का दौर शुरू हो जाएगा।

