भगवान गणेश जी के स्थापना के अवसर पर काग्रेंस महामंत्री चुम्मन साहू पहुचे पिनकापार नवागांव
छुरिया -आज रात्रि पिंकपार नवागांव में भगवान गणेश जी की स्थापना के शुभ अवसर पर रात्रि में पाल गणेश उत्सव के तत्वाधान में रात्रि में मनोरंजन हेतु धनडोंगरी वालो का धमाकेदार जस झांकी का कार्यक्रम रखा गया जिसके उद्घाटन में जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू सरपंच मंसाराम उप सरपंच राकेश धनकर पूर्व जनपद सदस्य मनीराम सहारे ग्रामप्रमुख आसाराम धनकर ग्राम पटेल पुनाराम ग्राम के वरिष्ठ बोधी रामपाल शत्रुघ्न पाल संतु रामपाल कुंभकरण समिति के सदस्य गण दिनेश कुमार पाल रामपाल धुर सिंह पाल हर्ष पाल देवीलाल पाल जावेंद पाल मुकेश कुमार अभिषेक पाल एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि चुम्मन साहू ने अपने उद्बोधन में भगवान गणेश जी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और उद्बोधन में कहा गया कि भगवान गणेश जी देवो के देव माना जाता है और कोई भी धार्मिक आयोजन में सबसे पहले गणेश जी का पूजा होता है प्रथम पूज्य गणेश जीका ही किया जाता हैं और गणेश जी को रिद्धि सिद्धि के डाटा कहा जाता हैं गणेश जी को चतुर्थी को विराजते है और ग्यारह दिन तक पूजा पाठ करके रीति रिवाज़ के साथ विसर्जन किया जाता हैं और अंत में भगवान गणेश जी से कामना की ग्राम की सभी बालक बालिकाओं एवं किसानों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए अपने बात को समाप्त किया

