कलेक्टर भूरे छुरिया नगर पहुच कर मां दंतेश्वरी व पहाड़ी के उपर टीले मे चढकर किया हनूमान जी का दर्शन

Sep 20, 2025 - 17:55
 0
कलेक्टर भूरे छुरिया नगर पहुच कर मां दंतेश्वरी व पहाड़ी के उपर टीले मे चढकर किया हनूमान जी का दर्शन
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

छुरिया - राजनादगांव जिले के कलेक्टर भूरे के बारे मे सूत्रो से जानकारी है वे बैगर किसी तामझाम के मां दंतेश्वरी मंदीर दर्शन के लिए सिधे छुरिया नगर पहुचे खबर है इस यात्रा की जानकारी एसडीएम तहसीलदार को छोड़ किसी अन्य अधिकारी कर्मचारीयो को उनके नगर आगमन का भनक तक नही लगा वे छुरिया नगर पहुच कर सिधे मां दंतेश्वरी मंदीर के दर्शन के लिए उपर पहाड़ी चड़े जहां वे पूजा अर्चना पश्चात पहाड़ी के सबसे उपर एक टीला है जहाँ चारो ओर खाई है बेहद ही खतरनाक जगह है उस स्थान पर वर्षो पहले एक साधू ने इस हनूमान भगवान के मूर्ती को एक रस्सी मे पाटा बाधकर स्थापित किया था बताते उस जगह पर हर कोई चड़ने का हिम्मत नही जूटा पाते है बताया जाता है श्रद्धालु दूर से ही दर्शन करते है मगर आज जिले के कलेक्टर जिनके साथ मे उपर पहाड़ी पर गए एसडीएम कुसर्राम तहसीलदार कोठारी साथ मे उपर पहाड़ी पर गए थे और वहा मौजूद अन्य लोगों ने जब देखा कलेक्टर भूरे अचानक बगैर किसी के मदद के बड़े साहस के साथ सिधे उक्त टीले मे चढकर भगवान हनूमान जी का पूजा अर्चना कर अटूट श्रद्धा  का परिचय दिया है वहा मौजूद सारे लोग ये दृश्य देख कर आवाक रह गए खबर है दर्शन के बाद वे सीधे महराजपुर पहुच कर गिरदावरी के संबध मे जानकारी लेकर वे राजनादगांव रवाना हुए

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com