विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण और संगोष्ठी का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में “जल-वन-जन” संगोष्ठी और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वन म

Jun 6, 2025 - 10:34
Jun 6, 2025 - 10:34
 0
विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण और संगोष्ठी का आयोजन
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में “जल-वन-जन” संगोष्ठी और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, अपर मुख्य सचिव वन श्रीमती ऋचा शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वन मंत्री श्री कश्यप ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि बेमेतरा जिला वनविहीन है और इसे हराभरा बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सरकारी भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य बनाने की बात कही और जल संकट से निपटने के लिए “जल मित्र ग्राम” की अवधारणा पेश की। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री बघेल ने भी अपने उद्बोधन में जल संरक्षण को हर नागरिक की जिम्मेदारी बताया और किसानों से कम पानी वाली फसलों को अपनाने की अपील की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन श्रीमती ऋचा शर्मा ने ‘एक घर-एक पौधा‘ अभियान का सुझाव दिया और स्कूलों में वृक्षारोपण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जल संकट से जुड़ी जानकारियाँ साझा कीं। कार्यक्रम में विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, किसान और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com