सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 21 लाख के इनामी 3 खूंखार नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया

Jun 1, 2025 - 09:14
Jun 1, 2025 - 09:14
 0
सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 21 लाख के इनामी 3 खूंखार नक्सली गिरफ्तार
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार तीनों नक्सलियों पर कुल 21 लाख रुपये का इनाम घोषित है, जिसमें से दो पर 8-8 लाख रुपये और एक नक्सली पर 5 लाख रुपये है. ये तीनों कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे. सुकमा में 21 लाख के इनामी 3 नक्सली गिरफ्तार गिरफ्तार तीनों नक्सली जगरगुंडा थाना क्षेत्र में एक शिक्षादूत को मीटिंग में बुलाकर पुलिस मुखबिर के आरोप में हत्या की थी. इसके अलावा जगरगुंडा व आस-पास के इलाकों में घटित कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 30 मई को नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई थी. वहीं ग्राम गोंदपल्ली व आस-पास क्षेत्र में जवान सर्चिंग कर रहे थे. इस दौरान गोंदपल्ली के जंगल में 3 संदिग्ध को घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने पकड़ा. पकड़े गए तीनों संदिग्धों की पतासाजी की गई तो थाना जगरगुण्डा के एक प्रकरण में फरार चलने की जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों ने कड़ी पूछताछ की. गिरफ्तार तीनों नक्सली की पहचान पूछताछ में तीनों नक्सलियों की पहचान हो गई है. इन नक्सलियों की पहचान डोडी पोदियासी (आरसी रीजनल कम्पनी नंबर 02 का सदस्य व पीपीसीएम इनामी 08 लाख), डोडी पाण्डू (पीएलजीएल कम्पनी नंबर 10 हेड क्वार्टर का पार्टी सदस्य इनामी 08 लाख) और डोडी नंदू (एओबी पार्टी सदस्य व पीपीसीएम इनामी 05 लाख) के रूप में हुई है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com