हॉस्टल में घुसे तमिलनाडु के चोर, 1.5 लाख की चोरी कर भागने की फिराक में पकड़े गए

Aug 1, 2025 - 18:10
 0
हॉस्टल में घुसे तमिलनाडु के चोर, 1.5 लाख की चोरी कर भागने की फिराक में पकड़े गए
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

 एंटी क्राइम व साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। शहर  के पंडरी इलाके के एक ब्वायज़ हॉस्टल में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तमिलनाडु के वेल्लोर जिले से आए तीन चोरों ने हॉस्टल के कमरों में घुसकर मोबाइल, लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज चुरा लिए थे। आरोपी चोरी के बाद रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में छिपे हुए थे, जहां से पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के संध्या रेसिडेंसी हॉस्टल में 28 जुलाई की रात हुई थी। छात्रों के तीन कमरों से दो लैपटॉप, चार मोबाइल फोन और आधार, पैन, मार्कशीट जैसे अहम दस्तावेज चोरी हो गए थे। छात्र शिवनाथ सिन्हा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की एंटी क्राइम व साइबर यूनिट और सिविल लाइन थाना की टीम ने मिलकर हॉस्टल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से सूचना जुटाई। इसके आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ संदिग्ध युवक रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ठहरे हुए हैं। टीम ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुरेश, सेनमुगम कावेरी और मजनाथन गणेश गोविंदासामी  हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी के दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त किए हैं। कुल चोरी की कीमत करीब 1.5 लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपक पासवान और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com