साय कैबिनेट की बैठक बुधवार को
रजत जयंती कार्यक्रमों की चर्चा के साथ विभागीय योजनाओं
भस्कर दूत रायपुर, 29 जुलाई 2025, मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य मंत्रीपरिषद (केबिनेट) की बैठक मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर में आयोजित होगी। जिसमें राज्य के विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
साथ ही साथ प्रदेश में डीएपी की कमीं को पूरा करने के लिए प्रयासों के संबंध में कृषि मंत्री कैबिनेट को जानकारी दे सकते हैं। वहीं उम्मीद है कि रजत जयंती समारोह के संबंध में विस्तार से चर्चा हो सकती है। वहीं बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने की संभावना है। जहां केन्द्रीय मंत्रियों से मिलकर राज्य की गतिविधियों और नक्सल ऑपरेशन पर भी चर्चा कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस बार रजत जयंती समारोह दो चरणों में होगा। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने पर इस वर्ष 176 दिन का कार्यक्रम होगा जो 15 अगस्त से शुरू होकर 6 फरवरी 2026 तक चलेगा।

