सरकार के सभी विभागों में कमीशन फिक्स पूरा सिस्टम भ्रष्ट -बैज
कांग्रेस का कहना क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी की कमीशनखोरी सुशासन का आईना है
भास्कर दूत
रायपुर 29 जुलाई 2025, क्रेडा अध्यक्ष की कमीशनखोरी पर कांग्रेस ने तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी की कमीशनखोरी सुशासन का आईना है। क्रेडा में काम करने वाले ठेकेदारों और वेंडरों ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को उजागर किया है।
क्रेडा के ठेकेदारों ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा हर काम में 3 प्रतिशत कमीशन उगाही का आरोप लगाया है तथा कमीशन नहीं देने पर ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा है। क्रेडा के ठेकेदारों का यह आरोप छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के सुशासन की असली तस्वीर है। प्रदेश के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना मोटे कमीशन के राज्य में कोई कार्य नहीं होता है। डेढ़ साल में भी सरकार और मंत्रियों का भ्रष्टाचार खुलकर सामने आने लगा है। मंत्री केवल कमीशन का हिसाब रखने में ही रूचि रखते है।
बैज ने कहा कि भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत ने डीएमएफ के घोटाले को उजागर किया तो उन पर नोटिस जारी हो गयी। अब एक बार फिर से क्रेडा के ठेकेदार कमीशनखोरी के खिलाफ लामबंद हुये है, इसके पहले राजनांदगांव में जल जीवन मिशन की कमीशनखोरी की शिकायत ठेकेदार एसोसिएशन ने किया था।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी साय सरकार की पहचान बन गयी है। बिना कमीशन के प्रदेश में किसी विभाग में कोई काम नहीं हो सकता। आबकारी, पीएचई, कृषि सभी विभागों में कमीशन के टारगेट फिक्स हो गये है। अब तो लोग साय सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद हो रहे है। आबकारी विभाग में अधिकारी दुकानों को कमीशन का टार्गेट दे रहे है, इसका वीडियो वायरल हो रहा है। राजनांदगांव के कांट्रेक्टर एसोसिएशन के द्वारा जल जीवन मिशन योजना में ठेकेदारों को भुगतान के एवज में पीएचई विभाग के ईई और एसडीओ द्वारा 10 प्रतिशत की कमीशन मांगे जाने की लिखित शिकायत विगत 2 अप्रैल 2024 को जल जीवन मिशन के प्रदेश संचालक से की है। कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने अपने शिकायत पत्र में यह भी कहा है कि ईई और एसडीओ के द्वारा यह बताया गया है उनके द्वारा लिए जाने वाला कमीशन ऊपर वालों के लिए है। मुख्यमंत्री साय यह स्पष्ट करें, कि क्या यह कमीशन छत्तीसगढ़ को रिमोट से चलाने वाले मोदी और शाह तक पहुंचाया जा रहा है?

