शहर  में गूंजेगा “बोल बम”, 3 अगस्त को निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा

Aug 1, 2025 - 15:28
 0
शहर  में गूंजेगा “बोल बम”, 3 अगस्त को निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

 गुढ़ियारी से हटकेश्वरनाथ तक निकलेगी विशाल यात्रा, सभी सनातन प्रेमियों से शामिल होने की अपील

रायपुर@ राजधानी एक बार फिर शिवभक्ति में रंगने जा रही है। सावन मास के पावन अवसर पर इस वर्ष भी रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा आगामी 3 अगस्त (रविवार) को सुबह 9:30 बजे गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महादेव घाट स्थित हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर तक जाएगी, जहां शिवभक्त पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस आयोजन की अगुवाई  विधायक राजेश मूणत कर रहे हैं। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में इस बार की यात्रा को "राजनीति से परे, पूर्णतः धार्मिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक" बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक विधानसभा या दल का नहीं, बल्कि पूरे रायपुर और छत्तीसगढ़ के सभी सनातन प्रेमियों का आयोजन है।

7 पवित्र नदियों के जल से होगा अभिषेक

कांवड़ यात्रा में इस बार सात पवित्र नदियों का जल लाया जाएगा, जिसे भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया जाएगा। पूजन की शुरुआत महामंडलेश्वर श्री कान्हा जी महाराज के नेतृत्व में महामृत्युंजय पार्थिव शिवलिंग पूजन से होगी। भव्य झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी आकर्षण का केंद्र
यात्रा में देशभर के कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी, जिसमे दिल्ली से महाकाल अघोरी प्रस्तुति बड़े नंदी के साथ केरल का ट्रेडिशनल बैंड और कथकली नृत्य, फ्लावर गर्ल्स की प्रस्तुति, उज्जैन की डमरू ढोल टीम, यूपी की मां काली की जीवंत झांकी, अघोरी नृत्य उड़ीसा के संबलपुरी कलाकार, छत्तीसगढ़ के आदिवासी, पंथी और राउत नाचा, स्केटिंग से रंगोली बनाने वाले विश्वप्रसिद्ध कलाकार, और भगवान भोलेनाथ की चलित झांकी।

बड़े नेता और संत-महात्मा रहेंगे शामिल

कांवड़ यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर जिले के सभी विधायक, अन्य दलों के नेता, सामाजिक संगठन और सनातन धर्म के प्रमुख साधु-संत मौजूद रहेंगे।

शहरभर में होगा स्वागत, 101 स्थानों पर लगेगा सेवा मंच

यात्रा के मार्ग पर 101 स्थानों पर पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और स्वागत मंच लगाए जाएंगे। गणेश उत्सव समितियों, दुर्गा समितियों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा शिवभक्तों का अभिनंदन किया जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राजेश मूणत ने बताया कि प्रशासन और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में संपन्न होगी, जैसी कि हर वर्ष होती है। राजेश मूणत ने रायपुर और आसपास के सभी सनातन धर्म प्रेमियों से आग्रह किया कि वे इस धार्मिक यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि शिवभक्ति, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का उत्सव है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com