मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात
रायपुर@ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया को जानकारी दी कि वे राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक को राज्य के विकास कार्यों और केंद्र सरकार से समन्वय के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में राज्य की प्राथमिकताओं, केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति और संसाधनों की बेहतर उपलब्धता को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, "केंद्र और राज्य के बीच समन्वय जितना मजबूत होगा, छत्तीसगढ़ का विकास उतना ही तेज़ होगा। सांसदों के साथ यह संवाद इसलिए ज़रूरी है ताकि हम मिलकर छत्तीसगढ़ के हित में रणनीति बना सकें।"

