महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित रजत जयंती मे शामिल हुए जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा
छुरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना 1 छुरिया के द्वारा आयोजित रजत महोत्सव की शुरुवात जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती /राज्योत्सव की शुरुवात शासन के निर्देशानुसार किया गया है,श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया ताकि एक छोटे प्रदेश के रूप में विकास हो सके,उन्होंने सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । उक्त कार्यक्रम को प्रशांत ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष,श्रीमती भेष बाई साहू सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी संबोधित किया । आयोजन स्थल पर महिलाओं के लिए हेल्थ चेकप कैंप और विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी स्टॉल लगाया गया था । साथ ही नन्हें बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शीशपाल साहू,मनभावन सिंह उईके,हेतराम साहू,अशोक सेन,रामेश्वर यादव सहित सी डी पी ओ मरकाम मैडम सहित पर्यवेक्षक सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद रही ।

