भूपेश के तंज पर पलटवार, अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को घेरा

Aug 30, 2025 - 14:08
 0
भूपेश के तंज पर पलटवार, अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को घेरा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर। आरएसएस  प्रमुख मोहन भागवत द्वारा 3 बच्चे पैदा करने की सलाह पर पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने तंज कसा था, वहीं अब भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी छत्तीसगढ़ के जनहित के मुद्दों से दूर हो गई है।

भूपेश के बयान पर अजय का जवाब

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि 3 बच्चे पैदा करना व्यक्तिगत सोच है, लेकिन कांग्रेस नेता देश और राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटा रहे हैं। उन्होंने भूपेश के तंज को अनावश्यक बताया और कहा कि जनसंख्या, बेरोजगारी जैसे गंभीर मामलों पर फोकस होना चाहिए।

14 मंत्री बनाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की 14 मंत्री बनाने की मांग को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में 14 मंत्री बनाए गए थे, तब कांग्रेस ने चुप्पी क्यों साधी थी? छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी पहले कांग्रेस को अपने हाई कमान से पूछना चाहिए।

 सीएम साय के विदेश दौरे की तारीफ

अजय ने मुख्यमंत्री साय के पहले विदेश दौरे की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि सीएम  साय ने दक्षिण एशिया और जापान जैसे देशों का दौरा किया, जो औद्योगिक रूप से आगे हैं। अजय ने कहा कि इस पहल से छत्तीसगढ़ में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com