बाघनदी थाना के ग्राम घोरतलाव की सरपंच और ग्रामीणों ने अवैध शराब और सट्टा के खिलाफ खोला मोर्चा
थाना प्रभारी पर अवैध शराब, सट्टा के कारोबार को संरक्षण देने का आरोप,
अकील मेमन छुरिया
छुरिया – जिले के महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे थाना बाघनदी क्षेत्र के ग्राम घोरतलाव के सरपंच और ग्रामीणों ने अवैध शराब, सट्टा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला मुख्यालय राजनांदगांव पहुंचे जहां जिले के सांसद और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन मे बाघनदी थाना प्रभारी पर अवैध शराब, सट्टा के कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए तत्काल थाना प्रभारी को हटाने की बात कही गई है,
सरपंच और ग्रामीणों का कहना है उनके ग्राम घोरतलाव मे खुलेआम शराब और सट्टा के अवैध कारोबार चल रहा है, जिसकी शिकायत थाना प्रभारी से कई बार की गई परन्तु थाना प्रभारी ने अवैध कारोबार पर कभी कोई कार्यवाही नहीं किया न इस मामले मे कोई गंभीरता दिखाई इससे यही समझा जा सकता है कि अवैध शराब, सट्टा के कारोबार करने वालो को थाना प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है जिसके लिए थाना प्रभारी को सरकार की तनख्वा से अतिरिक्त लाभ अवैध कारोबारियों द्वारा दिया रहा है?,
बहरहाल अब देखना होगा कि सरपंच और ग्रामीणों का इस अवैध शराब, सट्टा के खिलाफ मोर्चा खोले जाने और थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर सांसद जी क्या कार्यवाही करवाते है, और एसपी साहब कब क्या कार्यवाही करेंगे,

