नवा रायपुर बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला सोलर सिटी

Aug 5, 2025 - 18:07
 0
नवा रायपुर बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला सोलर सिटी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

हर शासकीय भवन रोशन होगा सौर ऊर्जा से, हर साल 14.50 करोड़ की बिजली बचत का अनुमान

रायपुर @ छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर अब जल्द ही राज्य की पहली सोलर सिटी बनने जा रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह कदम न सिर्फ पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि सरकारी खर्च में बड़ी बचत का जरिया भी बनेगा। क्रेडा के अध्यक्ष  भूपेंद्र सवन्नी एवं  राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी  द्वारा नवा रायपुर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए दिए गए प्रस्ताव पर  एनआरडीए द्वारा अपनी सहमति दे दी गई है। अब आने वाले दिनों में इसके लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ करने की तैयारी शुरू होगीं। पहले चरण में 10 मेगावाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे हर साल 160 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इससे लगभग 14.50 करोड़ रुपये की सालाना बिजली बिल की बचत होगी।

बड़े भवन और स्ट्रीट लाइटें भी आएंगी सौर दायरे में

इस योजना में मंत्रालय, शासकीय मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तथा अन्य बड़े परिसरों को शामिल किया गया है। स्ट्रीट लाइटों को भी सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट के लिए क्रेडा ने राज्य सरकार से 65 करोड़ रुपए की मांग की है।

लंबी अवधि में भारी बचत का अनुमान

क्रेडा के मुताबिक, सोलर प्लांट की उम्र तक यह योजना 350 से 400 करोड़ रुपए तक की बचत सुनिश्चित कर सकती है। इससे पहले मंत्रालय, इंद्रावती भवन, व्यापमं और पुलिस मुख्यालय में 2.5 मेगावाट की सौर व्यवस्था पहले ही स्थापित की जा चुकी है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com