धर्मांतरण के खिलाफ जगन्नाथ सेना की मुहिम शुरू

Aug 4, 2025 - 13:28
 0
धर्मांतरण के खिलाफ जगन्नाथ सेना की मुहिम शुरू
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

विधायक ने महिलाओं की कराई घर वापसी, हर रविवार चलेगा अभियान

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामलों को लेकर बढ़ती चिंता के बीच भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने "जगन्नाथ सेना" नाम से एक नई मुहिम की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत उन्होंने चार महिलाओं की हिंदू धर्म में घर वापसी कराई। खास बात यह रही कि उन्होंने महिलाओं के पैर धोकर, शॉल और श्रीफल भेंटकर वापसी की प्रक्रिया पूरी की। रविवार सुबह कुंदरापारा से मधुपिल्लै चौक तक विधायक मिश्रा ने पदयात्रा निकालकर धर्मांतरण के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया। इसके बाद महिलाओं की घर वापसी की रस्म निभाई गई। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ सेना अब हर रविवार सुबह 9 से 11 बजे तक धर्म विरोधी गतिविधियों को रोकने का काम करेगी।

उड़िया बस्तियों में बढ़ते धर्मांतरण से चिंता

विधायक ने बताया कि राजधानी रायपुर की उड़िया बस्तियों में कुछ समय से धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही थीं। इसी वजह से जगन्नाथ सेना के गठन का फैसला लिया गया। यह संगठन मिशनरी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखेगा और जरूरत पड़ने पर प्रशासन को सूचित करेगा।

"जगन्नाथ सेना चटनी का काम करेगी"

कांग्रेस की ओर से सवाल उठाया गया कि जब भाजपा के पास पहले से आरएसएस और बजरंग दल जैसे संगठन हैं, तो फिर जगन्नाथ सेना की जरूरत क्यों पड़ी? इसके जवाब में पुरंदर मिश्रा ने कहा, "हम जब खाना खाते हैं तो चावल, दाल और सब्जी के साथ चटनी भी खाते हैं। उसी तरह जगन्नाथ सेना चटनी का काम करेगी।"

गांव-गांव पहुंचेगी ये मुहिम

विधायक मिश्रा ने कहा कि राजधानी से शुरू हुई यह मुहिम अब गांव-गांव तक जाएगी। उनका दावा है कि धर्मांतरण रोकने के लिए यह एक निर्णायक पहल साबित होगी। यह कदम प्रदेश में धर्मांतरण के मुद्दे पर राजनीतिक हलचल को और तेज कर सकता है। भाजपा इसे सामाजिक जागरूकता बता रही है, वहीं विपक्ष इस पर सियासी मकसद का आरोप लगा रहा है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com