देहदान : मृत्यु बाद भी जीवन देने का संकल्प लेकर प्रांजल बने प्रेरणा स्रोत

Aug 23, 2025 - 18:05
 0
देहदान : मृत्यु बाद भी जीवन देने का संकल्प लेकर प्रांजल बने प्रेरणा स्रोत
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर, 23 अगस्त, मरने के बाद भी ज़िंदगी दे जाना – यही है असली मानवता।" इसी भावना को साकार करते हुए रायपुर के वित्तीय सलाहकार, यूट्यूबर तथा फिनोलॉजी कम्पनी के संचालक प्रांजल कामरा ने संपूर्ण देहदान का संकल्प लेकर समाज के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से उन्हें इस कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। 
प्रांजल ने कहा कि "देह जल जाए उससे बेहतर है कि किसी ज़रूरतमंद के काम आ जाए। मेरी दादी ने भी देहदान का संकल्प लिया था और आज मैंने वही परंपरा आगे बढ़ाई है।" इस मौके पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि अब तक 34 से अधिक अंगदानों के माध्यम से जीवनदान का प्रतीक बन चुका है। इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाएं और जरूरतमंदों के लिए जीवन की नई उम्मीद बनें। इस मौके पर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर आईएएस नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com