दूधाधारी मठ में आशीर्वाद, मंत्रालय में संभाला कार्यभार

Aug 25, 2025 - 15:24
Aug 25, 2025 - 15:26
 0
दूधाधारी मठ में आशीर्वाद, मंत्रालय में संभाला कार्यभार
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

शिक्षा मंत्री यादव बोले- बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा और सुविधाएं

रायपुर। नए शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने सोमवार को मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की। कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने राजधानी स्थित दूधाधारी मठ जाकर महंत राम सुंदर दास से आशीर्वाद लिया। मंत्री यादव ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार उनकी प्राथमिकता होगी और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है। शपथ ग्रहण के बाद पहली बार मंत्रालय पहुँचने पर उन्होंने बच्चों से भी मुलाकात की, जिनसे बातचीत कर उन्हें प्रेरणा मिली।
कार्यभार संभालते ही मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाने की घोषणा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए और शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाया जाए। मंत्रालय में अपने कक्ष में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंत्री यादव ने अधिकारियों को बच्चों और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर सतत ध्यान देने के लिए कहा। उनका कहना है कि नई पहल और सुधार विद्यार्थियों की सफलता सुनिश्चित करेंगे।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com