ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस
देशभक्ति गीतों व लोकसंगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन
रायपुर, 15 अगस्त 2025, गरिमा गृह, रायपुर में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया! ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के बाद देशभक्ति गीतों व लोकसंगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस अधिकारी और स्थानीय पार्षद सहित कई अतिथि उपस्थित रहे।

