छुरिया नगर में धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार
डी जे न धूमाल बच्चे बूड़े जवान नारे व नाथ शरीफ पढ़कर रैली मे हुए शरीक
छुरिया:छुरिया नगर में शुक्रवार को सुबह से ही मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने हर साल की तरह इस साल भी पैगम्बर हजरत साहब का जन्म दिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। सभी मुस्लिम समाज के भाईयों ने रात को अपने घरों को लाईट और झंड़े से सजाया।
डीजे न धूमाल नाथ शरीफ व नारो के साथ जूलूश का आंगाज
आज शुक्रवार को सुबह 9 बजे मुस्लिम जमात के भाईयो ने जूलूश मे डीजे न धमाल उपयोग नही किया जामा मस्जिद से निकलकर युवा बच्चों ने आका की आमद के नारे लगाते हुये पूरे छुरिया नगर का भ्रमण किया, और वापस जामा मस्जिद में आकर खतम हुई। रैली के नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पानी एवं सिरनी वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। मस्जिद में इमाम सद्दाम हुसैन ने परचम कुसाई की रश्म अदा की।
मुस्लिम समाज के द्वारा मस्जिद में सलातो सलाम का नजराना पेश किया और पेश इमाम ने देश की एकता और अखण्ड़ता और भाईचारा के लिये दुआ मांगी।
पुलिस का तगड़ा व्यवस्था समाज के लोगो ने पुलिस के सहयोग के लिए लोगों ने किया शुक्रिया
नगर भ्रमण करती हुई रैली में छुरिया पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई और पूरे रैली भ्रमण के दौरान पुलिस साथ रही। मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
जश्न ए ईद मिलाद उन नबी के पाक मौके पर मदरसा में छोटी बच्चियों के नात खानी के साथ मजहबी सवाल जवाब का प्रोग्राम भी रखा गया है जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों को ईनाम से नवाजा गया।
हुजुर के आमद के खास मौके पर
जामा मस्जिद को नौजवानों द्वारा बेहतरीन ढंग से सजाया गया
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा नगर में निकाले गये जुलूस में बौद्ध समाज ने शरबत पिलाया और सभी को बधाई दी जिसे हम कौमी एकता का एक अच्छा उदाहरण मान लेते हैं।
विधायक भोलाराम साहू, चुम्मन साहू, विपिन यादव, मनोज सिन्हा ,राज सिन्हा ने मुस्लिम भाईयो को दीया बधाई
छुरिया नगर मे मुस्लिम जमात के द्वारा जूलूस निकाला गया जहा स्थानीय विश्रामगृह के सामने
कांग्रेस विधायक भोलाराम साहू एवं चुम्मन साहू ने मुस्लिम समाज के रैली में शामिल होकर उन्हें जश्नने ईदमिलादूनबी का मुबारकबाद दीया।
इस अवसर पर सदर जान मोहम्मद,नायब सदर शकील कुरैशी, सेक्रेटरी आरिफ मेमन,अलीम खान,तौकीर अहमद खान,अहमद खान,हाशम अली,वसीम कुरैशी, सिद्दीक कुरैशी,मुजीब खान,अनवर खान,दबीज अहमद खान,गौस खान,वसीम खान, कमाल मोहम्मद,इमरान कुरैशी,इकबाल खान,परवेज आलम,अकील मेमन,ताहिर खान,मुज़्ज़म्मिल खान,फिरोज खान,एजाज कुरैशी, क़शफ कुरैशी,साजिद खान के अलावा मुस्लिम समाज के सभी लोगों ने हिस्सा लिया।

