कांग्रेस पर अजय चंद्राकर का वार, अब संगठन नहीं, सिर्फ परिवार बचा है

Aug 6, 2025 - 15:17
 0
कांग्रेस पर अजय चंद्राकर का वार, अब संगठन नहीं, सिर्फ परिवार बचा है
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

कोर्ट से फटकार और मुद्दों की कमी पर भी ली चुटकी

दावेदार सेवकों’ को दी चुप रहने की सलाह

रायपुर। भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब संगठन नहीं, बल्कि केवल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। इसलिए उन्हें संगठनात्मक कामकाज की समझ ही नहीं है और जनहित जैसे मुद्दों की राजनीति करने के लिए पहले मुद्दे चाहिए – जो अब उनके पास नहीं बचे। चंद्राकर ने चीन मुद्दे पर कांग्रेस के रुख को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने खुद पूछा है कि चीन के कब्जे का क्या सबूत है? बार-बार कोर्ट से फटकार खाना कांग्रेस की आदत बन गई है।”

उन्होंने कहा कि वे एक ऐसी राष्ट्रवादी पार्टी का हिस्सा हैं जो देशहित और अनुशासन को सर्वोपरि मानती है। वहीं कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जो केवल एक परिवार की दावेदारी करते हैं, इसलिए वे राष्ट्र सेवा की राजनीति नहीं समझ सकते। अपने चिर-परिचित अंदाज में चंद्राकर ने कहा, “जो लोग 'दावेदार सेवक' बनकर घूमते हैं, उनके लिए बेहतर यही होगा कि चुप रहें। नहीं तो या तो उनकी मानहानि होती है या उन्हें कोर्ट की फटकार झेलनी पड़ती है।”

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com